महाराजगंज, अगस्त 20 -- महराजगंज, निज संवाददाता। बृजमनगंज क्षेत्र के करमहा गांव निवासी दिव्यांग बबलू पुत्र भागीरथी के नाम से 86 लाख रूपया जीएसटी रिकवरी का नोटिस आया है। यह देख दिव्यांग व उसके घर वालों का दिमाग चकरा गया। परिवार का कहना है कि उनका कोई कारोबार ही नहीं है। परिवार बेहद गरीब है। रिकवरी नोटिस को निरस्त कराने के लिए दिव्यांग मंगलवार को सपा नेता अमित चौबे के साथ कलक्ट्रेट पहुंचा। डीएम को प्रार्थना पत्र देकर जीएसटी रिकवरी नोटिस निरस्त करने व जालसाजी करने वालों को जांच कर चिह्नित कर उनके खिलाफ विधिक कार्रवाई की मांग किया है। पीड़ित बबलू का कहना है कि वह दोनों आंख से जन्म से ही दृष्टिहीन है। दस साल पहले गनेशपुर के एक गल्ला कारोबारी व उसके वहां काम करने वाले कर्मी ने दिव्यांग पेंशन स्वीकृत बनवाने के लिए आधार कार्ड, बैंक पासबुक व दिव्या...