बिजनौर, अप्रैल 24 -- खाना बनाते समय गैस सिलेंडर में आग लग जाने से गरीब दिव्यांग के घर में भीषण आग लग गई। घनी आबादी के बीच अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। मौके पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया। आग की चपेट में आकर गृहस्वामिनी तथा उसकी दो वर्षीय धेवती भी झुलस गई। कस्बा रेहड़ के वाल्मीकि बस्ती निवासी दिव्यांग त्रिलोक सिंह की पुत्री मंदीप कौर पत्नी दिलबाग सिंह (बग्गा) बुधवार दोपहर खाना बना रही थी। अचानक गैस सिलेंडर का पाइप निकल गया और आग लग गई। तेज हवा चलने के कारण आग तेजी से चारों ओर फैल गई। लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन कोई सफलता नही मिली। पुलिस व पीआरवी टीम सहित सीओ अफजलगढ़ राजेश सोलंकी मौके पर पहुंचे और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। फायर टैंकर के साथ घटनास्थल पर पहुंची एफएस यूनिट अफजलगढ़ ने आग पर काबू पाया। त्रिलोक सिंह...