गंगापार, फरवरी 21 -- चूल्हे की बुझी आग में से बची चिंगारी से घर के आगे के मड़हे में आग लग गई। जिसने घर को भी अपने आगोश में ले लिया। जिससे घर व मड़हे में रखे गृहस्थी के सभी सामान जलकर खाक हो गए। बाद में किसी तरह ग्रामीणों ने आग को काबू किया। फूलपुर कोतवाली अन्तर्गत सरवाडीह गाँव निवासी राम जियावन बिन्द दिव्यांग है। वह पत्नी सहित पक्के मकान में रहता है।मकान के आगे छप्पर रखा हुआ है।बीती रात पत्नी ने वहीं खाना बनाकर आग बुझा दी थी।उसमें कुछ चिंगारी बची रही होगी जिसने धीरे धीरे मँड़हे व घर को अपने आगोश में ले लिया। इससे वहां रखे गृहस्थी के सारे सामान जलकर खाक हो गये।फिर किसी तरह ग्रामीणों ने आग को नियंत्रित किया। भुक्तभोगी के पास अब खाने के लाले पड़ गये हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...