नोएडा, जुलाई 21 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। जिला न्यायालय ने दिव्यांग किशोर से कुकर्म कर उसकी हत्या करने के मामले में दो दोषियों को सोमवार को आजीवन कारावास की सजा सुनाई। अदालत ने उन पर एक लाख पंद्रह हजार रुपये जुर्माना भी लगाया। अर्थदंड का 80 प्रतिशत वादी को देना होगा। न देने पर एक वर्ष का अतिरिक्त कारावास भुगतना होगा। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 18 मार्च 2020 को जेवर थाना क्षेत्र के गांव में 15 वर्षीय दिव्यांग किशोर घर से लापता हो गया था। पिता ने पुलिस में शिकायत की। पुलिस की जांच में पता चला था कि किशोर को कस्बे में रहने वाले साहिल और इरफान अपने साथ ले गए थे। इस बीच किशोर के साथ अप्राकृतिक संबंध बनाए और फिर ईंट से सिर कुचलकर उसकी हत्या कर दी। शव को अलीगढ़ के टप्पल क्षेत्र में एक कॉलेज के पास खेत से बरामद किया गया था। पुलिस ने आरोपि...