अयोध्या, अक्टूबर 11 -- अयोध्या। अयोध्या कोतवाली क्षेत्र में अपने मित्र के घर गए एक दिव्यांग युवक का किसी ने बैटरी रिक्शा पार कर दिया। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। पीड़ित दिव्यांग शब्बू पुत्र स्व.मन्नू निवासी मक्खापुर कोतवाली अयोध्या का कहना है कि 30 सितंबर को वह अपने मित्र के घर गया था। अपना बैटरी रिक्शा शहनवां चौराहे के पास खड़ा कर अपने मित्र के घर चला गया। कुछ देर बाद वापस लौटा तो उसका बैटरी रिक्शा मौके से गायब मिला। मामले में रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई के लिए तहरीर पांच अक्टूबर को दी थी। अयोध्या कोतवाल ने बताया चोरी की रिपोर्ट दर्ज कर तहकीकात कराई जा रही है। --------

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...