बांका, फरवरी 21 -- पंजवारा। पंजवारा पंचायत अंतर्गत नगरी जानूकित्ता गांव निवासी दिव्यांग पैरा एथलीट 33 वर्षीय अर्चना कुमारी ने चेन्नई में आयोजित 23 वें राष्ट्रीय पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए एक बार फिर ब्रांज मेडल हासिल किया है।बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि चेन्नई के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित शॉट पुट एवं डिस्कस थ्रो खेल प्रतियोगिता में उन्होंने यह उपलब्धि हासिल की है। बता दें कि अर्चना इसके पूर्व कई राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में बिहार और भारत का प्रतिनिधित्व कर चुकी है।इन प्रतियोगिताओं में उन्हें कई मेडल भी प्राप्त हुए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...