हल्द्वानी, जुलाई 19 -- कालाढूंगी। बौरपुल कॉलोनी में शुक्रवार रात अपनी झोपडी में सो रहे एक दिव्यांग अधेड़ को सांप ने डस दिया। उनको बाजपुर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यहां डॉक्टरों ने उनकी हालत नाजुक बताई है। कालाढूंगी के वार्ड एक बौरपुल कॉलोनी निवासी 55 वर्षीय कुंवर पाल पुत्र छत्रपाल शुक्रवार रात हर रोज की तरह अपनी झोपडी में सोया हुआ था। इस दौरान रात करीब एक बजे झोपडी के अंदर बिस्तर में ही जहरीले सांप ने उनके हाथ में डस लिया। परिजनों को बताने पर उनको अस्पताल पहुंचाया गया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद उनको बाजपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां कुंवर पाल की हालत नाजुक बनी हुई है। रेंजर मुकेश जोशी ने बताया कि सूचना पर वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू कर सांप को पकड़कर जंगल में छोड़ दिया। आसपास के इलाके में कीटनाशक का छिड़काव किया ...