गंगापार, सितम्बर 26 -- सोरांव, हिन्दुस्तान संवाद। इलाके के रहाईशपुर मालक बेला गांव के आंख से दिव्यांग बुजुर्ग किसान को अगवा कर करीब एक बीघा जमीन गुरुवार को बैनामा कराया। मामले की जानकारी होने पर दिव्यांग किसान के भाई ने पुलिस से शिकायत कर भाई को बरामद करने की मांग की है। घटना को लेकर परिजनों में हड़कंप मचा हुआ है। सोरांव थाना क्षेत्र के रहाईशपुर मालक बेला गांव निवासी बाबूलाल पटेल ने सोरांव पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि बड़े भाई मुंशीलाल पटेल आंख से दिव्यांग है। उनकी देखरेख परिवार के साथ मिलकर करते हैं। मुंशीलाल पटेल घर से कुछ दूर पर खेत में मकान बनाकर निवास करते हैं। बुधवार को खाना लेकर गए तो दरवाजे में ताला लटका हुआ था। घबराएं बाबूलाल ने रिश्तेदारों एवं अन्य संभावित स्थानों पर खोजबीन किया परंतु आंख से दिव्यांग मुंशीलाल पटेल का कहीं स...