मुजफ्फरपुर, फरवरी 17 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। दिव्यांगजनों की बैठक सोमवार को जिला कार्यालय में हुई। बैठक में सर्वसम्मति से नारा दिया गया कि सरकार द्वारा दी जा रही दिव्यांग पेंशन 400 में दम नहीं, 3000 से कम नहीं। इसी नारे के साथ दिव्यांगजन पटना में प्रदर्शन करेंगे। बैठक में उपस्थित दिव्यांग संगठनों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने इस आंदोलन को और मजबूती देने का संकल्प लिया। सभी ने इस बात पर जोर दिया कि दिव्यांगजन अब किसी भी स्थिति में अपने हक से वंचित नहीं रहेंगे और उनका संघर्ष तबतक जारी रहेगा, जबतक उन्हें पूर्ण सम्मान और अधिकार नहीं मिल जाता।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...