उन्नाव, दिसम्बर 3 -- उन्नाव। जीआईसी मैदान पर अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस पर बेसिक शिक्षा परिषद की दिव्यांगजन खेलकूद प्रतियोगिता में दिव्यांगों ने खेल कौशल दिखाकर विजेता बनने का ख्वाब पूरा किया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी उनके हुनर ने सभी को अपनी ओर आकर्षित करने का काम किया। डीएम गौरांग राठी, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट शौर्य अरोड़ा और बीएसए शैलेश कुमार पांउेय ने बच्चों की प्रतिभा को सराहा और उपहार देकर उनका मनोबल बढ़ाया। बीएसए ने कहा परिषदीय विद्यालयों में कुल 4136 दिव्यांग बच्चे अध्यनरत हैं। इनके 58 स्पेशल एजुकेटर और एक फिजियोथेरेपिस्ट भी कार्यरत है। इस प्रकार की प्रतियोगिताएं और कार्यक्रम बच्चों के मन में इस भाव को लाने के लिए आयोजित किए जाते हैं कि बच्चों के मन में भिन्नता की भावना न रहे। सांस्कृतिक आयोजन में प्राथमिक विद्यालय थाना प्रथम और...