कटिहार, नवम्बर 30 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग द्वारा शनिवार को समाहरणालय स्थित सभागार में मुख्यमंत्री दिव्यांगजन सशक्तिकरण योजना "सम्बल" के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता सहायक निदेशक, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग ने की। बैठक में सभी प्रखंडों के कार्यपालक सहायक एवं डाटा इन्ट्री ऑपरेटरों से मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल, कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण वितरण से संबंधित लक्ष्य एवं लंबित आवेदनों की अद्यतन स्थिति प्राप्त की गई। सहायक निदेशक ने स्पष्ट कहा कि विभाग द्वारा निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप हर वंचित दिव्यांगजन को शत-प्रतिशत लाभ मिलना चाहिए। इसके लिए प्रखंडों में लंबित आवेदनों पर त्वरित कार्रवाई अनिवार्य है। प्रखंड विकास पदाधिकारी के प्रवेक्षण में प्रखंड एवं पंच...