चम्पावत, अगस्त 25 -- चम्पावत। उत्तराखंड बहुउद्देशीय वित्त एवं विकास निगम दिव्यांगों को स्वरोजगार और दुकान निर्माण के लिए ऋण देगा। जिला समाज कल्याण अधिकारी आरएस सामंत ने बताया कि जीविका अवसर प्रोत्साहन योजना के तहत कृषि, उद्योग, व्यापार और सेवा क्षेत्र में स्वरोजगार के लिए लोन दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि आवेदक का जिले का स्थाई निवासी होना आवश्यक है। न्यूनतम 40 फीसदी अथवा उससे अधिक दिव्यांगता होनी चाहिए। आवेदन पत्र पांच सितम्बर तक जिला प्रबंधक बहुउद्देशीय वित्त एवं विकास निगम कार्यालय चम्पावत में जमा किए जाएंगे। आवेदकों का चयन जिला स्तरीय समिति साक्षात्कार के माध्यम से करेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...