रांची, जुलाई 11 -- खूंटी, संवाददाता। नालसा दिल्ली और झालसा रांची के निर्देशानुसार डालसा सचिव राजश्री अपर्णा कुजूर ने शुक्रवार को खूंटी जिले के सभी प्रखंडों के पीएलबी और आमजनों से अपील की कि वे दिव्यांग बच्चों के अधिकारों और कल्याणकारी योजनाओं के लाभ दिलाने में सहयोग करें। उन्होंने बताया कि दिव्यांग पेंशन, प्रमाण पत्र, स्वास्थ्य सेवा, परिवहन सुविधा, रोजगार प्रशिक्षण, सहायक उपकरण, रेलवे पास और छात्रवृत्ति जैसी सुविधाएं बाल अनुकूल विधिक सेवा एवं संरक्षण योजना 2015 के अंतर्गत आती हैं। इसका उद्देश्य दिव्यांगजनों के सर्वांगीण सशक्तिकरण हेतु अनुकूल वातावरण तैयार करना है। यह जानकारी डालसा सचिव राजश्री अपर्णा कुजूर ने दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...