लखीमपुरखीरी, जनवरी 29 -- चपरतला। पसगवां विकासखंड परिसर में बुधवार को दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग ने दिव्यांगजनों को 60 ट्राई साइकिल वितरित की गई। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि भाजपा की पूर्व सांसद एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अरुण रेखा वर्मा व विशिष्ट अतिथि के रूप में पसगवां की ब्लाक प्रमुख शिखा सिंह उपस्थित रहीं। उन्होंने सरकार की तमाम योजनाओं की जानकारी दी। इसके बाद दिव्यांग जनों को ट्राई साइकिल का वितरण किया गया दिव्यांग व्यक्तियों का ट्राई साइकिल पाकर चेहरे पर खुशी दिखाई दी। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजपा युवा नेता अनिमेष पटेल, जिला दिव्यांग अधिकारी अभय सागर, खंड विकास अधिकारी पसगवां मोहित कौशिक, एडीओ पंचायत देवेंद्र कुमार अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी ललित वर्मा, कुणाल गुप्ता, रजनीकांत पांडे आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एच...