गुड़गांव, दिसम्बर 3 -- गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। अंतरराष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस के उपलक्ष्य में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, गुरुग्राम द्वारा जिले में व्यापक जागरूकता एवं आउटरीच अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत पैनल अधिवक्ताओं ने समाज के विभिन्न वर्गों तक पहुंच बनाते हुए कई संस्थानों व संगठनों में जागरूकता कैंप आयोजित किए। इस श्रृंखला में दीपाश्रम चाइल्ड केयर इंस्टीट्यूशन, रेड क्रॉस सोसाइटी, अर्थ सेवियर्स फाउंडेशन, विश्वास एनजीओ, तथा जिले के कई स्कूलों और कॉलेजों में कार्यक्रम आयोजित किए गए। इन कैंपों में प्रतिभागियों को दिव्यांगजनों से संबंधित अधिकारों, कानूनों, संरक्षण उपायों और सरकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई। पैनल अधिवक्ताओं ने संयुक्त राष्ट्र के वर्ष 2025 के थीम फ़ॉस्टरिंग डिसएबिलिटी-इन्क्लूसिव सोसाइटीज़ फ़ॉर एडवांसिंग सोशल ...