फरीदाबाद, दिसम्बर 23 -- पलवल। जिला रेडक्रास सोसाइटी की ओर से एल्मिको के सहयोग से मंगलवार को नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्टेडियम में नि:शुल्क सहायक उपकरण वितरण एवं पंजीकरण तथा स्वैच्छिक रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया। इसमें उपायुक्त एवं अध्यक्ष जिला रेडक्रॉस सोसायटी डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने कहा कि जिला रेडक्रॉस सोसाइटी दिव्यांगजनों व वरिष्ठ नागरिकों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए कृतसंकल्प है। उन्होंने लाभार्थियों से आह्वान करते हुए कहा कि वे जिला रेडक्रॉस सोसाइटी पलवल द्वारा संचालित मुहिम बारे अन्य जरूरतमंद व्यक्तियों को भी जागरूक करें ताकि ज्यादा से ज्यादा दिव्यांगजन और वरिष्ठ नागरिक उपयुक्त उपकरण प्राप्त कर सकें और उन्होंने इस अवसर पर 80 छड़ी, 76 चश्में, 50 कान की मशीनें,...