भागलपुर, दिसम्बर 16 -- भागलपुर। अवर प्रादेशिक नियोजनालय द्वारा 19 दिसंबर को दिव्यांग आवेदकों के लिए जॉब कैंप एवं व्यावसायिक मार्गदर्शन शिविर का आयोजन कार्यालय परिसर में किया जाएगा। शिविर में प्रतिष्ठित नियोजकों द्वारा निजी क्षेत्र में दिव्यांग आवेदकों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराये जाएंगे। साथ ही विभिन्न विभागीय पदाधिकारी तथा विशेषज्ञों द्वारा व्यावसायिक मार्गदर्शन एवं विभाग द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। इस विशेष कैम्प में आने वाले आवेदकों का एनसीएस पोर्टल पर निबंधन किया जाएगा। यह जानकारी सहायक निदेशक (नियोजन) मो. तौसीफ क्याम ने दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...