महाराजगंज, दिसम्बर 3 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। दिव्यांग जन सशक्तिकरण विभाग हजारों दिव्यांगों का सहारा बना हुआ है। विभाग की आधा दर्जन योजनाओं का लाभ उठाकर लोग अपनी राह आसान बना रहे हैं। वहीं कुछ ऐसे भी दिव्यांग हैं जिनके आगे दिव्यांगता बाधा नहीं बनी और वह कड़ी मेहनत से मुकाम हासिल कर रहे हैं। दिव्यांग जन शक्तिकरण विभाग द्वारा दिव्यांगों की मदद के लिए करीब सात प्रकार की योजनाएं चलाया जाता है। मौजूदा समय में दिव्यांग पेंशन 14228 लोगों को मिल रहा है। इन सभी को प्रति मात्त एक एक हजार रुपये की दर से हर तीन माह पर तीन हजार रुपये दिए जाते हैं। वहीं इस वर्ष शादी अनुदान के छह, दुकान निमर्माण के 18, मोटराइज्ड ट्राइसायकिल के 10 व कृत्रिम उपकरण के 410 लोगों को लाम चुका है। योजनाओं का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होता है। ये हैं दिव्यांगों की ...