गाज़ियाबाद, अगस्त 11 -- गाजियाबाद। दिव्यांगों के विभिन्न योजनाओं में आवेदन करने के लिए दिव्यांगजन विभाग ने जिला अस्पताल में शिविर लगाया। जिला दिव्यांगजन अधिकारी अंशुल चौहान ने बताया कि शिविर में कुल 52 दिव्यांग आए जिसमें से 44 दिव्यांगों के दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाए गए। इन दिव्यांगों के ट्राईसाईकिल ,सहायक उपकरण, रेल ,बस पास के साथ स्कॉलरशिप व स्वरोजगार योजना में आवेदन किया गए। विभाग द्वारा प्रत्येक सोमवार को एमएमजी अस्पताल में विभागीय योजनाओं में आवेदन कराए जाने है। जिससे दिव्यांगों को विभिन्न योजनाओं में लाभ दिया जा सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...