बक्सर, नवम्बर 24 -- फायदा डुमरांव स्थित बुनियाद केन्द्र से जुड़े दिव्यांगों को मिलता है फ्री में ट्राई साईकिल 60 से घटाकर 40 प्रतिशत दिव्यांग वालों को भी दिया जा रहा योजना का लाभ फोटो संख्या- 11, कैप्सन- डुमरांव प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित बुनियाद केन्द्र में दिव्यांगों में वितरित करने के लिए रखा मोटराईज्ड ट्राई साइकिल। डुमरांव, निज संवाददाता। जिला मुख्यालय बक्सर और अनुमंडल मुख्यालय डुमरांव में दिव्यांगों की सहायता के लिए बुनियादी केन्द्र खोले गए हैं। इन केन्द्रों पर दिव्यांगों के लिए अभ्यास करने की सारी सुविधाएं उपलब्ध है, जहां उन्हें प्रतिदिन फीजियोथेरेपिस्ट के द्वारा अभ्यास कराया जाता है। कार्यक्रम की जानकारी होने पर दिव्यांग केन्द्र पर पहुंचने लगे हैं। बुनियाद केन्द्र के प्रभारी कश्मीरी चौधरी ने बताया कि जो दिव्यांग चल-फिर नहीं सकते, ...