पटना, मार्च 7 -- नारायण सेवा संस्थान की ओर से बिहार के दिव्यांगों के लिए निःशुल्क शिविर रविवार को पटना रिसोर्ट आशियाना-दीघा मार्ग में लगेगा। शिविर प्रभारी हरिप्रसाद लड्ढा ने शुक्रवार को कहा कि ऐसे लोग जो किसी हादसे में या अन्य बीमारी के चलते अपना हाथ-पैर गंवा चुके हैं। उन्हें अनुभवी एवं विशेषज्ञ ओर्थोटिस्ट और प्रॉस्थेटिक डॉक्टर्स टीम की ओर से देखा जाएगा और उच्च गुणवत्ता युक्त, वजन में हल्के व टिकाऊ कृत्रिम अंग के माप लिए जाएंगे। इन दिव्यांगों को लगभग दो माह बाद कृत्रिम अंग निःशुल्क दिया जाएगा। मौके पर संस्थान अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल, निदेशक वंदना अग्रवाल, यशपाल मेघवाल, बद्रीलाल शर्मा समेत अन्य शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...