मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 31 -- औराई। भीषण ठंड को देखते हुए बीडीओ रजनीश शंकर झा ने दिव्यांगों के बीच कंबल का वितरण किया। बीडीओ ने बताया कि दो जनवरी से कंबल का नियमित वितरण किया जाएगा। इस मौके पर घनश्यामपुर वेसी निवासी दिनेश ठाकुर, महेश स्थान निवासी फिरोज आलम, देवकुली औराई निवासी गणेश राय, बिशनपुर औराई निवासी राजाबाबू, धसना निवासी शंभू सहनी, देवकुली निवासी सुरेंद्र साह, चंडीहा निवासी मो. इम्तियाज आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...