सीवान, अगस्त 29 -- दरौंदा। मुख्यमंत्री दिव्यांग सशक्तिकरण योजना संबल के तहत दिव्यांगों को उपकरण उपलब्ध कराने के लिए चल रहे पंजीयन शिविर के दूसरे दिन गुरुवार को 15 दिव्यांगों ने आवेदन किया। दो दिनों में कुल 20 आवेदन पत्र प्राप्त हुए है। दिव्यांगता के प्रतिशत के आधार पर उपकरण वितरण हेतु पंजीयन किया गया। इस योजना के तहत लाभार्थियों को ट्राईसाइकिल, व्हील चेयर, हियरिंग एड, बैसाखी समेत जरूरत के हिसाब से उपकरण दिए जाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...