कानपुर, दिसम्बर 23 -- कानपुर। प्रमुख संवाददाता डॉ. आंबेडकर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी फॉर दिव्यांगजन (एआईटीडी) में मंगलवार को सीएसआईआर चंडीगढ़ के निदेशक प्रो. शांतनु भट्टाचार्य ने भ्रमण किया। उन्होंने दिव्यांग छात्रों को होने वाली विभिन्न समस्याओं के बारे में विस्तार से जानकारी ली। साथ ही, उसके निराकरण पर भी मंथन किया। उन्होंने सीएसआईआर के सहयोग से किस प्रकार नवाचार व शोध संबंधी कार्य किए जा सकते हैं, इस पर चर्चा की। इस दौरान संस्थान की निदेशक प्रो. रचना अस्थाना, श्वेता त्रिपाठी, डॉ. रोहित शर्मा, डॉ. अभिषेक प्रभाकर आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...