लखीमपुरखीरी, जून 7 -- गोला गोकर्णनाथ, संवाददाता। भारतीय दिव्यांग यूनियन की मासिक बैठक में समस्याओं पर चर्चा की गई। कुंभी गोला ब्लॉक परिसर में भारतीय दिव्यांग यूनियन के अध्यक्ष विकास कुमार की अध्यक्षता में बैठक हुई। दूर-दूर से आए हुए दिव्यांगजनों की समस्याओं को लेकर 6 सूत्रीय मांगे उठाई गई। मांग की गई कि सभी दिव्यांगों के अंत्योदय राशन कार्ड बनाए जाएं। मुद्रा ऋण योजना पर प्राथमिकता के आधार पर योजना का लाभ दिया जाना सुनिश्चित हो, रोडवेज बसों में दिव्यांगजन सम्मान पूर्वक यात्रा नहीं कर पा रहे हैं। दिव्यांगों को देखते ही बस चालक बस नहीं रोकते हैं जिससे दिव्यांगजन अपने आप को असहाय महसूस कर रहे हैं, बसों में व्यवस्था के लिए चालक परिचालकों को निर्देशित किया जाए, सरकारी अस्पतालों में इलाज के लिए दिव्यांग जनों की अनदेखी की जाती है। अस्पतालों में द...