बिजनौर, फरवरी 28 -- प्रेमधाम आश्रम नजीबाबाद में दिव्यांग सहवासियो के लिए होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें निशुल्क जांच कर दवाइयों का वितरण किया और आवश्यक परामर्श दिये। गुरुवार को डॉ आरती गुप्ता जिला होमियोपैथिक चिकित्साधिकारी के आदेश पर प्रेमधाम आश्रम नजीबाबाद में दिव्यांगों के लिए निशुल्क होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में डॉ उषा कुशवाहा, प्रभारी चिकित्साधिकारी, कमल किशोर मौर्या, फार्मासिस्ट, राम सिंह, उपकार सिंह, डॉ हफीफा की टीम ने 100 से अधिक सहवासियो के रोगों की जांच कर दवा वितरण व आवश्यक परामर्श दिया। डॉ उषा कुशवाहा ने बताया कि भविष्य में भी समय- समय पर इस प्रकार के शिविर का आयोजन किया जाएगा। आश्रम प्रबंधक फादर बिन्नी, फादर शिबू, फादर लिंटो, सिस्टर अनसिना, थॉमस सहित सभी स्टाफ मौके पर मौजूद रहे...