विकासनगर, अगस्त 14 -- भारतीय रिजर्व बैंक देहरादून क्षेत्रीय कार्यालय की ओर से पंजाब नेशनल ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान के सहयोग से हरबर्टपुर और सहसपुर में दिव्यांगजन और ग्रामीण क्षेत्र की समूह की महिलाओं को वित्तीय साक्षरता के बारे में जागरूक किया गया। शिविर में भारतीय रिजर्व बैंक देहरादून के अधिकारी रजनीश सैनी और पंजाब नेशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान के निदेशक ओपी पंवार ने प्रतिभागियों को बैंकिंग से संबंधित वित्तीय सुविधाओं,साइबर फ्रॉड और ग्राहक शिकायत प्रणाली के बारे मे महत्वपूर्ण जानकारियां दीं। सीनियर फैकल्टी आलम ने महिलाओं को खुद का व्यवसाय शुरू करने के लिए प्रेरित किया और सरकारी योजनाओं की जानकारी दी। इस दौरान मास्टर ट्रेनर बरखा बहार, वीरेश नौटियाल आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्ट...