घाटशिला, फरवरी 5 -- धालभूमगढ़, संवाददाता। धालभूमगढ़ प्रखंड के पावड़ा नरसिंहगढ़ पंचायत अंतर्गत एएनएम हॉस्टल में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धालभूमगढ़ एवं आंगनबाड़ी सेविकाओं तथा समावेशी शिक्षक निखिल कुमार मंडल के सहयोग से एकदिवसीय दिव्यांगता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर उपायुक्त के आदेशानुसार सीएस के मार्गदर्शन में किया जा रहा है। शिविर में विभिन्न प्रकार के विकलांगों में कुल 145 लोगों ने रजिस्ट्रेशन करवाया। उनमें हड्डी की विकलांगता की जांच डॉक्टर तपन कुमार मुर्मू ने की और 40 लोगों को चयनित किया। डॉ. दीपक कुमार गिरि एवं सुनीता हेंब्रम ने 26 मानसिक रोगियों की पहचान की। डॉ. रूपा इपिल एवं कांतो सोरेन ने आंख के 16 दिव्यांगों की पहचान के साथ प्रीति पांडे ने भी 16 ईएनटी की पहचान कर प्रमाण पत्र के लिए चयनित किया। मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी बब...