सीवान, अगस्त 31 -- भगवानपुर हाट, एक संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय के मनरेगा भवन में शुक्रवार और शनिवार को सम्बल योजना के लिए दिव्यांगता शिविर का आयोजन किया गया। इसका आयोजन निदेशक दिव्यांगजन सशक्तिकरण निदेशालय बिहार पटना के निदेश पर जिला के दिव्यागजनों को सम्बल योजना से लाभान्वित करने के लिए किया गया है। शिविर में प्रखंड के दिव्यागजनों से आवेदन लिए गए। उनके आवेदन के आधार पर दिव्यांगता की जांच कर उन्हें बैट्री चालित ट्राइसाइकिल, हैंड ट्राइसाइकिल, चश्मा, श्रवण यंत्र, छड़ी व अन्य यंत्र दिए जाएंगे। शिविर में आए जिला समाज कल्याण विभाग के कर्मी ब्रजेश कुमार ने बताया कि प्रखंड मुख्यालय में आयोजित दो दिवसीय शिविर में कुल पांच आवेदन प्राप्त हुए हैं। पहले दिन शुक्रवार को दो तथा दूसरे दिन शनिवार को तीन आवेदन प्राप्त हुए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृ...