मेरठ, अक्टूबर 6 -- बलवंत नगर निवासी आयुष गोयल और पीयूष गोयल सेरेब्रल पाल्सी नमक असाध्य रोग से ग्रस्त है। सेरेब्रल पाल्सी से पीड़ित होते हुए भी दोनों भाई दस हजार से अधिक पौधे लगा चुके हैं। पर्यावरण, जल संरक्षण, बेटी बचाओ, महिला सशक्तिकरण जैसी विषयों पर ढाई सौ से अधिक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर चुके हैं। सेरेब्रल पाल्सी से पीड़ित होते हुए भी दोनों भाई एमएस बीएड उच्च शिक्षा प्राप्त कर चुके हैं। दोनों भाई मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा राज्य स्तरीय पुरस्कार से सम्मानित है। दोनों भाई दिव्यांग बच्चों और उनके माता-पिताओं को सकारात्मक खुशहाल जीवन जीने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। आयुष और पीयूष का कहना है कि दिव्यांगता मन की होती है, तन की नहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...