दरभंगा, मई 4 -- लहेरियासराय। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव ने बताया कि किशोर न्याय अनुश्रवण समिति, सुप्रीम कोर्ट ने दिव्यांग बच्चों की पहचान कर दिव्यांगता प्रमाणीकरण करने, उन्हें स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने तथा विभिन्न सरकारी योजनाओं से आच्छादित करने का निर्देश दिया है। दरभंगा जिले के सभी प्रखंडों में दिव्यांगता पहचान शिविर का आयोजन विभिन्न विभागों व कार्यालयों के आपसी समन्वय एवं सहयोग से संपन्न किया जाना है। जिले में दिव्यांगता पहचान शिविर का आयोजन पांच से 15 मई के बीच संपन्न किया जाना है। प्रखंडों में कैंपों के सफल आयोजन के लिए जिला स्तर पर सभी सहायक निदेशक, दिव्यांगता सशक्तिकरण नोडल पदाधिकारी होंगे। साथ ही जिला विधिक सेवा प्राधिकार, सिविल सर्जन, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, जिला सूचना पदाधिकारी एवं समाज कल्या...