मुजफ्फरपुर, नवम्बर 7 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान टीम। विधानसभा चुनाव में दिव्यांगता पर लोकतंत्र का उत्साह भारी पड़ा। दिव्यांगजनों ने भी जमकर वोटिंग की। पारू विधानसभा के पोखरैरा की रीता देवी बताती हैं कि नस की बीमारी की वजह से वह पैर से दिव्यांगता की शिकार हो गई। लेकिन लोकतंत्र में हिस्सेदारी को जिम्मेदारी समझकर वोट डालने आई हैं। इधर, मनिकपुर के पंचायत भवन बूथ पर अपने पिता के साथ पहुंचे गुलशन कुमार ने कहा कि लोकतंत्र के इस बड़े पर्व से बड़ा कोई पर्व नहीं होता है। यह पांच साल में एक बार आता है। इसमें भागीदारी जरूरी है। यह राज्य के विकास में सहायक साबित होता है। इधर, शहर में मुजफ्फरपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत डीएन हाइस्कूल में दिव्यांग राम बाबू साहनी मतदान करने पहुंचे। उन्होंने बताया कि वह चल नहीं सकते, उनके घर वालों ने ऑटो कर मत...