सासाराम, मई 10 -- राजपुर, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत दिव्यांगजनों की जांच व प्रमाण पत्र के लिए 13 मई को राजपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शिविर आयोजित होगा। इसे लेकर बीडीओ रवि राज के नेतृत्व में सीएचसी के पदाधिकारियों की बैठक की गयी। बीडीओ ने बताया कि 13 मई को राजपुर सीएचसी में शिविर के दौरान प्रखंड के सभी जरूरतमंद दिव्यांगजनों की जांच कर दिव्यांग्यता प्रमाण पत्र उपलब्ध कराई जाएगी। शिविर की सफलता के लिए आशा को सीएचसी की तरफ से निर्देशित किया गया है। सभी विकास मित्र व गांव के विकास कार्यों से जुड़े कर्मियों को भी निर्देशित किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...