बिहारशरीफ, मई 12 -- बिहारशरीफ, निज प्रतिनिनिधि। दिव्यांगों की मेडिकल प्रमाणपत्र बनाये जाने के लिए 14 से लेकर 29 मई तक जांच शिविर का आयोजन किया जायेगा। 14 को कतरी सराय प्रखंड कार्यालय, 15 को सिलाव प्रखंड कार्यालय, 16 को बेन प्रखंड कार्यालय। इसी प्रकार 17 को इस्लामपुर व परवलपुर का इस्लामपुर स्थित बुनियाद केंद्र। 19 को एकंगरसराय प्रखंड कार्यालय। 20 को चंडी व नगरनौसा का नगरनौसा प्रखंड कार्यालय, 21 को हिलसा करायपरशुराय का हिलसा प्रखंड कार्यालय, 22 को सरमेरा प्रखंड कार्यालय। 23 को राजगीर स्थित बुनियाद केंद्र। 24 को हरनौत प्रखंड कार्यालय, 26 को अस्थावां बुनियाद केंद्र। 27 को नूरसराय व थरथरी प्रखंड कार्यालय। 28 को बिहारशरीफ प्रखंड कार्यालय। 29 को रहुई प्रखंड कार्यालय। भारत सरकार की एडिप योजना (विशेष) के अन्तर्गत दिव्यांगजनों को ऑन द स्पॉट शिविर क...