हरिद्वार, सितम्बर 20 -- हरिद्वार, संवाददाता। बहादराबाद क्षेत्र में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने मंगलवार तक चलने वाले दिव्यांगजन सर्वेक्षण अभियान की शुरुआत की। कार्यकर्ता घर-घर जाकर परिवारों से जानकारी जुटाकर निर्धारित प्रपत्र भर रही हैं। सुभाषनगर वार्ड-7 और वार्ड-45 में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सरिता शर्मा, सहायिका सुमन खत्री और वार्ड-45 की कार्यकर्ता यशोदा मिंह अब तक 12 दिव्यांगजनों को चिह्नित कर चुकी हैं। इसके तहत विभिन्न योजनाओं का लाभ उपलब्ध कराया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...