गाज़ियाबाद, जून 28 -- गाजियाबाद,संवाददाता। दिव्यांगजन विभाग अपनी विभिन्न योजनाओं में कैंप लगाकर दिव्यांगो के आवेदन करा रहा है। इस क्रम में विभाग ने शनिवार को निवाडी में कैंप लगाकर दिव्यांगों के आवेदन कराए। जिला दिव्यांगजन अधिकारी अंशुल चौधरी ने बताया कि विभाग दिव्यांगों के लिए संचालित की जा रही योजना जैसे दिव्यांग पेंशन योजना, कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण योजना, दुकान निर्माण व संचालन आदि योजनाओं की जानकारी देने के साथ उनके आवेदन करा रहा है। एक जुलाई को मोदीनगर नगर पालिका, तीन जुलाई को मुरादनगर नगर पालिका, आठ जुलाई को लोनी नगर पंचायत, 10 जुलाई को खोड़ा मकनपुर तथा 11 जुलाई को शहर के नगर निगम मुख्यालय में कैंप लगाकर दिव्यांगों का आवेदन कराया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...