सीतापुर, जून 3 -- सीतापुर, संवाददाता। विकास खंड खैराबाद क्षेत्र अंतर्गत ग्राम विशुन नगर चौराहा स्थित आत्मनिर्भर दिव्यांग एकता फाउंडेशन कार्यालय के सभागार में मासिक बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता संस्था के प्रबंधक-सचिव बिन्दू मौर्या ने की। इस मौके पर विभिन्न ब्लॉकों से आए हुए दिव्यांजन ने अपनी-अपनी समस्याएं बताई। दिव्यांगजन का कहना है कि बैंक में संयुक्त खाता खुलने में समस्या आ ही है। इसके अलावा मूक बधिर दिव्यांग प्रमाण पत्र, राशन कार्ड बनने में भी समस्याएं आ रहीं हैं। मनरेगा में दिव्यांगों को काम नहीं मिल पार रहा है। प्रबंधक-सचिव बिन्दू मौर्या ने कहा कि सभी समस्याओं को उच्च अधिकारियों से अवगत कराकर जल्द से जल्द समाधान कराया जाएगा। इस अवसर पर विजय पाल, कौशल किशोर, हरिलाल, फूलमती, कालिंद्री, शान्ति, राम लखन, बृजरानी सहित सैकड़ों दिव्य...