नोएडा, अप्रैल 28 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। भारत सरकार के सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय द्वारा उम्मीद संस्था के सहयोग से दुजाना गांव में देशराज प्रधान की अध्यक्षता में वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांगजनों के लिए निशुल्क सहायक उपकरण पंजीकरण कैंप का आयोजन किया गया। उम्मीद संस्था के संस्थापक डॉ. देवेंद्र कुमार नागर और बीजेपी मंडल अध्यक्ष महेंद्र प्रधान ने बताया कि इस पहल का मुख्य उद्देश्य 60 वर्ष से अधिक आयु के जरूरतमंद बुजुर्गों और दिव्यांग बच्चों व वयस्कों को जीवन को सरल और सशक्त बनाने वाले उपकरण जैसे कान की मशीनें, इलेक्ट्रिक स्कूटी, व्हीलचेयर, छड़ियां और अन्य सहायक साधन निशुल्क उपलब्ध कराना है। पंजीकरण कैंप में लगभग 103 वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांगजनों ने पंजीकरण कराया। उनके चेहरों पर उम्मीद की चमक और आत्मनिर्भरता के सपनों ने एक नई रौशन...