नोएडा, मई 24 -- ग्रेटर नोएडा। गांव दुजाना में 103 वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांगजनों को निशुल्क सहायक उपकरण वितरित किए गए। सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय ने उम्मीद संस्था के सहयोग और बादलपुर मंडल अध्यक्ष के नेतृत्व में उपकरण बांटे। उम्मीद संस्था के संस्थापक डॉ. देवेंद्र कुमार नागर और बीजेपी मंडल अध्यक्ष महेंद्र प्रधान ने बताया कि दिव्यांगजनों को कान की मशीनें, इलेक्ट्रिक स्कूटी, व्हीलचेयर, छड़ियां और अन्य सहायक साधन वितरित किए गए। उपकरण मिलने पर बुजुर्ग व दिव्यांगों के चेहरे पर खुशी दिखाई दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...