जहानाबाद, अप्रैल 18 -- एपीडब्ल्यूडी की जिला कार्यकारिणी के लिए बैठक जहानाबाद, हिंदुस्तान प्रतिनिधि। एसोसिएशन ऑफ़ पर्सन्स विथ डिसेबिलिटीज़ की ओर से बुनियाद केंद्र में एक दिवसीय जिला कार्यकारिणी गठन एवं दिव्यांग जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जिले भर से आए दिव्यांगजनों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस अवसर पर दिव्यांग समुदाय को उनके संवैधानिक और सामाजिक अधिकारों के प्रति जागरूक किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय सचिव सुगंध नारायण प्रसाद ने की। मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश मीडिया प्रभारी सह पटना जिला अध्यक्ष संजीव कुमार यादव, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष अगस्त कुमार, प्रदेश प्रोग्राम मैनेजर यशु पाल और प्रदेश महिला प्रकोष्ठ प्रभारी अंजू कुमारी मौजूद रहीं। इस अवसर पर जहानाबाद जिला कार्यकारिणी का गठन भी सर्वसम्मति से किया गया...