अलीगढ़, सितम्बर 28 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। सेवा पखवाड़ा अभियान के अंतर्गत विकास भवन के सभागार में शनिवार को दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण वितरित किए गए। जिपं अध्यक्ष ने कहा कि हम सभी का प्रयास है कि दिव्यांगजनों के लिए संचालित योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र को मिल सके। उन्होंने दिव्यांगों एवं उनके परिजनों से आव्हान किया कि वह केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ लेते हुए समाज की मुख्य धारा में आएं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि कोई भी दिव्यांगजन विभागीय योजनाओं के लाभ से वंचित न रहे। उपनिदेशक दिव्यांगजन सशक्तीकरण पारिशा मिश्रा ने बताया कि अभियान के अंतर्गत दिव्यांगजनों को 48 व्हील चेयर, 28 बैसाखी, 9 ब्रेल किट, 13 स्मार्ट केन वितरित किए गए हैं। इस दौरान जिलाध्यक्ष कृष्ण पाल सिंह, जिला महामंत्री शिवनारायण, ठा, शल्...