गाजीपुर, अप्रैल 24 -- गाजीपुर। आर्थिक रूप से कमजोर एवं बेघर 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगजनों को पक्की छत मुख्यमंत्री आवास योजना से मिलेगा। वर्ष 2025-26 में शासन के निर्देश पर दिव्यांगजनों के लिए अलग व्यवस्था से सर्वे किया जाएगा। जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी पारसनाथ यादव ने बताया कि दिव्यांगजनों की सूची तैयार कर जल्द ही ग्राम्य विकास को उपलब्ध कराने की प्रक्रिया पूर्ण की जाएगी। शासन कि मंशा है कि आवास योजना का लाभ पात्र दिव्यांग को मिल सके, इसके लिए खंड विकास अधिकारियों की मदद से सूची तैयार कराई जाएगी। आवेदन करने के बाद पात्रता सिद्ध होने पर घर विहीन दिव्यांगजन को मुख्यमंत्री आवास योजना से लाभान्वित किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...