मुंगेर, अप्रैल 18 -- तारापुर,निज संवाददाता। एडीआईपी योजना के तहत दिव्यांगजनों को नि:शुल्क सहायक उपकरण मिलेगा। उपकरण के इच्छुक दिव्यांगजनों के रजिस्ट्रेशन के लिए विशेष शिविर तारापुर के प्रखंड कार्यालय परिसर में 24 अप्रैल को लगाया जाएगा। यह जानकारी बीडीओ प्रशांत कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि बताया कि शिविर में दिव्यांगजन अपना रजिस्ट्रेशन करा ट्राई साइकिल, मोटराईज्ड ट्राई साइकिल, श्रवण यंत्र, वैशाखी, व्हील चेयर सहित अन्य उपकरण का लाभ ले पाएंगे। रजिस्ट्रेशन के दो महीने के अंदर योजना का लाभ मिलेगा। इसके लिए लाभार्थी के मोबाईल पर मैसेज भेजा जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...