गोंडा, जनवरी 23 -- गोण्डा। नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 129वीं जयंती पर श्री हरि नारायण सावित्री देवी मिनी चैरिटेबल क्लीनिक एवं कल्याणम करोति संस्था ने सहायक उपकरण वितरित किया । कार्यक्रम में करीब 250 दिव्यांगजनों को बैटरी चालित ट्राईसाइकिल, सामान्य ट्राईसाइकिल, सिलाई मशीन, व्हीलचेयर व बैसाखी आदि वितरित की गईं। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि अपर आयुक्त देवीपाटन मंडल कमलेश चंद्र वाजपेई ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। अध्यक्षता मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संतलाल पटेल ने की। फुलवारी पब्लिक स्कूल के बच्चों ने सरस्वती वंदना व स्वागत गीत प्रस्तुत किया। अपर आयुक्त श्री वाजपेई ने दिव्यांग महिलाओं को सिलाई मशीन दिए जाने को सराहनीय बताया। इस अवसर पर उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.टीपी जायसवाल व एआरओ रविंद्र कुमार सिंह ने समाजसेवियों व पत्रकारों को सम्मानित...