लखनऊ, दिसम्बर 3 -- लोहिया संस्थान में अंतरराष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस मनाया गया। फिजिकल मेडिसिन एंड रिहैबिलिटेशन विभाग ने जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। संस्थान के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अरविंद सिंह ने कहा कि दिव्यांगजन दिवस हमें यह स्मरण कराता है कि स्वास्थ्य संस्थान केवल उपचार तक सीमित न रहकर प्रत्येक व्यक्ति को सम्मान करें। सहजता और बराबरी का वातावरण प्रदान करने के लिए भी उत्तरदायी हैं। पीएमआर विभाग के अध्यक्ष डॉ. वी एस गोगिया ने कहा कि दिव्यांगता केवल चिकित्सा स्थिति नहीं, बल्कि सामाजिक संवेदनशीलता का विषय है। सहयोगी उपकरण किसी भी व्यक्ति के जीवन में महत्वपूर्ण बदलाव ला सकते हैं। डॉ. यशवीर ने कहा कि पीएमआर विभाग का लक्ष्य प्रत्येक रोगी को अधिकतम स्वतंत्रता और गरिमा के साथ जीवन जीने में सक्षम बनाना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति स...