सुल्तानपुर, जून 10 -- सुलतानपुर। लंभुआ में 12जून को दिव्यांगजन शिविर में दिव्यांगजनों के अभिलेखों का परीक्षण किया जाएगा। दिव्यांगजन सशक्तीकरण विकास विभाग, उत्तर प्रदेश की ओर से लखनऊ की ओर से संचालित कृत्रिम अंग पात्र दिव्यांगजनों को परीक्षण कर प्रदान किया जाएगा। मुख्य चिकित्साधिकारी की ओर से गठित विशेषज्ञों की टीम के माध्यम से कृत्रिम अंग सहायक उपकरण योजनान्तर्गत (ट्राईसाइकिल, बैसाखी, व्हील चेयर, कान की मशीन, नेत्रहीन छडी, लेप्रोसी किट, ब्रेल किट, डेजी प्लेयर, स्मार्ट फोन, टेबलेट एमआर किट, वाकिंग स्टिक, वाकर आदि एवं शल्य चिकित्सा के लिए पात्र दिव्यांगजनों का चिह्नांकन किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...