लखनऊ, अगस्त 12 -- लखनऊ, संवाददाता। शकुंतला मिश्रा पुनर्वास विश्वविद्यालय में उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन की ओर से रोजगार मेला लगाया गया। दिव्यांगजन रोजगार अभियान के तहत हुए मेले का शुभारंभ मिशन निदेशक पुलकित खरे ने किया। उन्होंने मेले में शामिल कंपनियों के प्रतिनिधियों को अधिक से अधिक दिव्यांगजनों को रोजगार के अवसर प्रदान करने के निर्देश दिए। दिव्यांगजनों से मुलाकात कर उनका मनोबल बढ़ाया, रोजगार से जुड़ने के लिए प्रेरित किया। सरोजिनी नगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने मेले में आए दिव्यांगजन प्रतिभागियों के लिए भोजन की व्यवस्था कराई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...