दुमका, सितम्बर 28 -- काठीकुंड, प्रतिनिधि। एक नई दिशा एवं इनेबल इंडिया बैंगलोर के सहयोग से हमारी वाणी सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म की ओर से जागरूकता को लेकर सभा का आयोजन प्रखंड मुख्यालय में किया गया। मौके पर सभा को संबोधित करते हुए इनेबल इंडिया के स्वागत सिन्हा ने कहा कि इनेबल इंडिया दिव्यांगजनों के लिए पिछले कई वर्षों से काम कर रही है। इसी में से एक कार्यक्रम है हमारी वाणी इसमें घर से ही कॉल कर अपनी समस्या का हल कर पाएंगे। इसके अलावे दिव्यांगों के लिए चल रहे योजनाओं में भागीदारी, समस्याओं का समाधान, कौशल विकास का प्रशिक्षण कहां चल रहा है, इसकी जानकारी हमारी वाणी के द्वारा ले सकते है। कार्यक्रम की अध्यक्षता एक नई दिशा के सचिव राज कुमार ने किया। बताया कि राज्य सरकार एवं केन्द्र सरकार द्वारा संचालित विभिन्न प्रकार के कल्याणकारी योजनाओं के बारे...