औरंगाबाद, दिसम्बर 3 -- रफीगंज शहर के कासमा रोड में मंगलवार को विश्व दिव्यांग दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर प्रखंड के विभिन्न गांवों से आए दिव्यांगजनों के बीच शैक्षिक और स्वास्थ्य किट का वितरण किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता केंद्र के अध्यक्ष अशोक कुमार ने की। संस्थान की ओर से दिव्यांगजनों को साबुन, सर्फ, कॉपी, कलम सहित अन्य सामग्री दी गई। मौके पर सचिव सुनील कुमार दीप, तरन्नुम प्रवीण, मोहम्मद आफताब, गुड्डू कुमार, नवीन कुमार, नितीश कुमार, संहिस्ता परवीन, शालिनी कुमारी, काजल कुमारी सहित अन्य लोग मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...