चतरा, जुलाई 19 -- इटखोरी, प्रतिनिधि। जिला विधिक सेवा प्राधिकार चतरा के सचिव के निर्देशानुसार इटखोरी के अधिकार मित्र पुनम देवी और आरती देवी के द्वारा दिव्यांगजनों के अधिकारों को लेकर एक विशेष जागरूकता अभियान चलाया गया। इस जागरूकता शिविर का उद्देश्य दिव्यांग व्यक्तियों को उनके कानूनी अधिकारों, सरकारी योजनाओं एवं विधिक सहायता के विषय में जागरूक करना तथा योजनाओं के अंतर्गत दिव्यांग व्यक्तियों को मिलने वाली नि:शुल्क कानूनी सहायता,सम्मानजनक जीवन,सुलभ सुविधां, तथा सरकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई।साथ ही नालसा टोलफ्री नम्बर 15100 की जानकारी दी गई। इस मौके पर कई ग्रामीण उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...